Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: पुलिस के पुख्ता इंतजामों को भेद गए किसान,पुलिसकर्मियों को धक्का मार और सड़क पर बने डिवाइडर तोड़ दौड़ाएं ट्रैक्टर

देहरादून : किसान बिल को लेकर आज हरिद्वार रुड़़की के कई किसान संगठनों ने राजभवन कूच किया।वहीं किसानों को देहरादून आने से रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए लेकिन किसान सब कुछ भेद कर निकल गए। बता दें कि किसानों ने पुलिस के बैरिकेड्स को हटाते हुए आगे निकले। पुलिस और किसानों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। बता दें कि रुड़की से कई किसान संगठन ट्रैक्टर लेकर राजभवन के लिए निकले लेकिन तभी पुलिस ने लच्छीवाला में किसानों की रैली को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को किसानों के साथ झड़प हुई। किसानों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर अपने ट्रैक्टरों को देहरादून के लिए रवाना किया। पुलिस के पसीने छूट गए। हालांकि राजभवन कुछ कर रहे किसानों को देहरादून में पुलिस ने राजभवन से पहले रोक लिया लेकिन जिस तरीके से लछीवाला टोल प्लाजा पर किसानों ने अपना विरोध जताते हुए तमाम पुख्ता इंतजामों की लक्ष्मण रेखा को पार कर लिया उससे यह साबित हो गया कि जो किसान,किसान बिलों को लेकर विरोध करने राजभवन कुछ कर रहे थे उनका जो पुलिस वालों से ज्यादा देखने को मिला क्योंकि पुलिस वाले किसानों के जोश के सामने पीके से पढ़ते हुए नजर आए।

Exit mobile version