Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड को मिले आज कई अटल उत्कृष्ट विधालय,शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

नैनीताल । विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने जनपद नैनीताल के अंतर्गत, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नैनीताल, विधानसभा नैनीताल तथा राजकीय इण्टर कॉलेज धानाचूली, विधानसभा भीमताल और सूदूरवर्ती ब्लॉक ओखलकांडा के राजकीय इण्टर कॉलेज ओखलकांडा, विधानसभा भीमताल में पौधारोपण किया। उक्त कार्यक्रमों के अनुसार क्रमशः अरविन्द पाण्डेय ने सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नैनीताल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज धानाचूली, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज ओखलकांडा का शुभारम्भ किया। साथ ही  मंत्री ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नैनीताल से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भीमताल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज बेतालघाट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज धुकाने, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज जितवापीपल का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया तथा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात राजकीय इण्टर कॉलेज धानाचूली से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज सुन्दरखाल तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज प्युड़ा का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। तत्पश्चात राजकीय इण्टर कॉलेज ओखलकांडा से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज पतलोट का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया।  अरविन्द पाण्डेय ने सभी से अपील की कि अपने आसपास प्रकृति को सवारने के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहे तथा जल संचय और भू-जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य करें। साथ ही कहा कि “प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर अध्यापकों के चयन हेतु दिनांक 15 जुलाई 2021 को स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा रही है। शीघ्र ही राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय, अध्यापकों की शत प्रतिशत भर्ती के साथ पूर्ण संसाधन युक्त कर दिए जायेंगे। भाजपा प्रदेश सरकार की अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सभी क्षेत्रो में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्ति हेतु बच्चों को उत्कृष्ट सुविधा प्राप्त हुई है। क्षेत्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है तथा निश्चित ही यह पलायन रोकने के लिए सहायक सिद्ध होगा। निश्चित ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय भविष्य में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।”उक्त कार्यक्रमों के दौरान सम्बंधित क्षेत्रों से माननीय विधायक नैनीताल संजीव आर्य, माननीय विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता  मनोज शाह एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग सम्मिलित रहे

Exit mobile version