देवप्रयाग विधानसभा की मुहिम को उत्तराखंड सरकार ने अपनाया,आम बजट में किया गया बजट का प्रावधान,कंडारी ने जताया सीएम का आभार
देहरादून। दसवीं में बोर्ड परीक्षा के टॉपर को देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद कंडारी के द्वारा भारत दर्शन कार्यक्रम को लेकर मुहिम शुरू की गई है,उसी के तहत प्रदेश भर के छात्र बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर भारत दर्शन कार्यक्रम पर जाएंगे, हर ब्लाक के दो बोर्ड परीक्षा के टॉपर भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत भ्रमण करेंगे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा घोषणा पूर्व में की गई थी,जिसके लिए आम बजट में बजट का भी प्रावधान किया गया है, जिस पर देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि इस वर्ष जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात करने पहुंचे थे तो मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा की गई थी कि देवप्रयाग विधानसभा के साथ-साथ अब पूरे प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र की बोर्ड टॉपर शैक्षणिक भ्रमण पर भारत दर्शन कार्यक्रम पड़ जाएंगे इसके लिए बजट में प्रावधान सरकार के द्वारा कर दिया गया है।