उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को किया खुश,कई कार्यकर्ताओं को निकायों में जिम्मेदारियों से नवाजा
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा सरकार ने उन कार्यकर्ताओं को खुश करने का काम किया है,जो लंबे समय से खुद के लिए जिम्मेदारी मिलने की उम्मीदें पाले हुए थे,जी हां उत्तराखंड भाजपा सरकार ने नगर निगमों में नामित पार्षदों को नवाजने की शुरुवात कर दी है,देहरादून नगर निगम में 20 भाजपा कार्यकर्ताओं को नामित पार्षद नियुक्त किया गया है। हरिद्वार जिले के नगर निकायों में भी सरकार के द्वारा कई भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है हरिद्वार नगर निगम में 12 नाभिक पार्षदों को नियुक्त किया गया है जिनके नाम इस प्रकार है,गौरव भाटिया,किशन बजाज, कमल किशोर गोयल, सुरेश शर्मा, पुष्पा शर्मा, गौरव बांधा, हारून खान, शक्ति त्यागी, विपिन शर्मा, प्रिंस लोहट, प्रमोद सैनी, योगेंद्र अग्रवाल को जिम्मेदारी मिली है। वही हरिद्वार जिले के भगवानपुर नगर पंचायत में अजय गोयल और आशीष धीमान को नगर पंचायत में जिम्मेदारी सौंपी गई है । वही हरिद्वार नगर पालिका परिषद की शिवालिक नगर के तहत रीना तोमर,विपिन चौहान चंद्रभान को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो हरिद्वार के लक्सर नगर पंचायत में अशोक जताना को जिम्मेदारी सौंपी गई है । जबकि लक्सर नगर पालिका में मनीष गोयल, भूपेंद्र कुमार और करुणेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई । झबरेड़ा नगर पालिका पंचायत में अनुज शर्मा और रीता गर्ग को जिम्मेदारी दी गई । मंगलोर नगर पालिका में सत्येंद्र राणा, प्रवीण गोयल, नरेश शर्मा, विनीत चोपड़ा को जिम्मेदारी सरकार के द्वारा सौंपी गई है । वहीं रुड़की नगर निगम में अमित प्रजापति, आशीष त्यागी, धर्मवीर शर्मा,वर्णिका चौधरी, आशुतोष सिंह,सतीश शर्मा, जितेंद्र नेगी,अनुज कुमार को नामित पार्षद नियुक्त किया गया । जबकि पिरान कलियर नगर पंचायत में श्याम सिंह को नामित सदस्य के रूप में चयनित किया गया।