Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : सरकारी स्कूल होंगे इंग्लिश मीडियम में तबदील,शिक्षा मंत्री ने किया एजुकेशन एसटीएफ टीम का गठन

देहरादून । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज सचिवालय में शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे । शिक्षा मंत्री ने यह बैठक प्रदेश के 95 ब्लॉकों में खुलने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूलों को ले कर रखी थी, जिसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्कूलों को खोलने के लिए टीम का गठन किया गया है, टीम का नाम एजुकेशन एसटीएफ टीम रखा गया है, जिसके हेड मुकुल सती को बनाया गया है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के सभी ब्लॉकों में दो – दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात कही है,जिसके लिए एजुकेशन एसटीएफ टीम का गठन किया गया है। इस टीम की जिम्मेदारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को खोलने की होगी । इंग्लिश मीडियम स्कूलों की मान्यता शिक्षा विभाग सीबीएसई बोर्ड से लेगा, यानी की सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड के लिए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होंगे, हफ्ते भर बाद शिक्षा मंत्री ने फिर से अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर खुलने वाली स्कूलों की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है । वही एजुकेशन एसटीएफ टीम के हेड बनाए गए मुकुल सती का कहना है कि सबसे प्राथमिकता स्कूलों के चिन्हीकरण की है। जिन स्कूलों को चिन्हीकरण कर इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील किया जाएगा, हर ब्लॉक में दो स्कूल चिन्हित किए जाने हैं, खास बात यह है कि सीबीएसई कि जो गाइडलाइन स्कूल खोलने को लेकर सुविधाओं की होती है उन सुविधाओं इन स्कूलों में उपलब्ध कराया जाएगा । इसके साथ ही ऐसे टीचरों की तलाश की जाएगी जो इंग्लिश मीडियम में बच्चों को पढ़ा सकेंगे इसके लिए भी शिक्षक चिन्हित किए जाएंगे। 

Exit mobile version