Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला,अब प्रवासी गांव की बजाय होटलों में होंगे कोरोटाइन्ट,सरकार उठाएगी पूरा खर्चा

देहरादून । नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड सरकार ने प्रवासिायों के क्वारंटाइन करने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है जिसके निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दे दिए गए है। राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलों अधिकारियेां को निर्देेश दिए है कि जो भी प्रवासी अब उत्तराखंड पहुंचेगे उन्हे सीधे गांवों में नही भेजा जाएगा,जिन बॉडर के जिलों से प्रवासी आएंगे उन्हें पहले ज़िलों में प्रवेश करने के साथ कोरोन्टीन किया जाएगा । जैसे कोटद्वार, हल्द्धानी,उधम सिंह नगर,हरिद्धार,देहरादून में 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा, वहीं फिर प्रवासियों को गांव के नजदीक होलट या जो क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए है उन जगहों पर 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा,जिसका पूरा खर्चा सरकार उठाएंगे। इससे होटल व्यवसायियों को भी फायदा होगा,वही कोर्ट के आदेश का भी पालन होगा।

 

Exit mobile version