Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इस अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून: कैबिनेट की अहम बैठक शाम को पांच बजे सचिवालय में होगी। इस बैठक में राज्य की नई खेल नीति पर मुहर लगना तय है, जिसका सीएम धामी पहले ही ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा कई अहम और बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, उद्यान, राजस्व, पर्यटन, स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है।

पंचायत विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल नीति का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए जाने बात कही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के खिलाड़ियों के लिए खेल नीति में कई नए प्रावधान कर रही है। इससे राज्य के खेल और खिलाड़ियों, दोनों को फायदा होगा।

बैठक में राशन डीलरों का अंशदान बढ़ाने, सरकारी क्षेत्र के उद्यानों को लीज पर देने व विभागीय सेवानियमावलियों के प्रस्ताव आ सकते हैं। इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक 11 नवंबर को होनी थी। लेकिन, मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण बैठक स्थगित कर दी गई थी।

Exit mobile version