उत्तराखंड : लॉक डाउन के चलते दूल्हे – दुल्हन को शादी करना पड़ा भारी,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
देहरादून । पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है,वही लॉक डाउन होने के बावजूद युवक और युवती को शादी करना इतना भारी पड़ गया की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया। जी हां ये कोई मजाक नहीं है हकीकत है । जी हां मामला उधमसिंह नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर का है, जहां पुलिस को गुरुद्वारे में लोगों की भीड़ होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पता चला कि गुरुद्वारे में शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसके बाद पुलिस ने गुरुद्वारे के ग्रंथी, दूल्हा और दुल्हन समेत 15 लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया। आईटीआई थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी शिकायत मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।