Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : हरीश धामी और करण माहरा भी करेंगे सहयोग,एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में करेंगे जमा

देहरादून । कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर बजट की कमी ना आए,इस को लेकर देश से लेकर प्रदेशों में तक मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग सहायता राशि जमा कर रहे हैं । यही बात अगर उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में भी कई लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा कर रहे हैं । वही बात विधायकों की करें तो त्रिवेंद्र कैबिनेट ने सभी विधायकों को 15 लाख की राशि अपनी विधायक निधि से अपने जिले के सीएमओ को देने के निर्देश दिए थे । लेकिन इसके साथ ही उत्तराखंड के विधायक अपनी विधायक निधि देने के साथ ही अपने 1 माह का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने को लेकर आगे आ रहे हैं । इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक करण महरा और हरीश धामी ने भी अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का ऐलान कर दिया है आपको बता दें कि अपनी विधायक निधि से सबसे ज्यादा राशि हरीश धामी ने ही अपने जिले के सीएमओ को दी है । धामी ने 30 लाख रूपए की राशि अपने विधायक निधि से कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर दी है।

Exit mobile version