उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ से बुलावा,पीएमओ में देंगे अब अपनी सेवाएं
देहरादून । उत्तराखंड के आईएएस अफसर और टिहरी के जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ से बुलावा आया है, जी हां यह बुलावा मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में सेवाएं देने को लेकर आया है, यानी कि अब टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल पीएमओ में अपनी सेवाएं देंगे, एक जिला अधिकारी के रूप में मंगेश घिल्डियाल ने जिस तरह जनता के दुख दर्द को समझा है, और एक अधिकारी के रूप में काम किया है। उसको लेकर वह लगातार सुर्खियों में भी रहे हैं ।टिहरी जिले से पहले रुद्रप्रयाग जिले के जिला अधिकारी के रूप में मंगेश घिल्डियाल ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया था। वहीं टिहरी में वह जिला अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका को अदा कर रहे थे । लेकिन पीएमओ से बुलावा आने के बाद अब मंगेश घिल्डियाल दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे। 2012 आईएएस बैच के अवसर मंगेश घिल्डियाल के कार्य करने की शैली से आम जनता काफी प्रभावित है । यहां तक की उत्तराखंड की संस्कृति से भी उनका काफी लगाव है रुद्रप्रयाग जिले से जब उनका ट्रांसफर टिहरी जिले में हुआ था तो तब रुद्रप्रयाग की जनता ने भावुक विदाई भी उन्हें दी थी।