उत्तराखंड : विधायक हो तो ऐसा,अपने हर महीने के वेतन से करेंगे गरीब लोगों का भला
देहरादून । कहने को तो राजनीति समाज सेवा है,लेकिन राजनीति में पद प्रतिष्ठा के साथ जब शौहरत मिलती है तो राजनीति समाज सेवा का नही कमाई का जरिया बन जाता है। आज की राजनीति के परिदृश्य की बात करे तो आज वास्तव में राजनीति कमाई के साथ ऐशोआराम का बढ़िया जरिया है खासकर विधायक सांसद और मंत्रियों के लिए,बात अगर उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड के कई विधायक तो जनता के पैंसे को जनता के लिए खर्च नही कर पाते है फिर अपने वेतन को जनता पर खर्च करना दूर की बात है,लेकिन उत्तराखंड के लोहाघाट से भाजपा विधायक पूर्ण सिंह फर्त्याल ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने अगले दो साल का वेतन गरीब जनता पर खर्च करने की बात कही है,शोसल मीडिया के माध्यम से विधायक ने ये जानकारी सार्वजनिक की है । क्या कुछ पोस्ट विधायक पूर्ण सिंह फर्त्याल ने किया है आप भी पढ़ सकते है।
“आज करोना कि इस महामारी को देखते हुए अपनी विधानसभा लोहाघाट के अंतर्गत जितनी भी ग्राम पंचायतों में एकदम गरीब तबके और विकलांग लोग हैं उन सबके लिए अपने आगामी 2 वर्षों का विधायक का जो वेतन है उसको देने की घोषणा कर रहा हूँ।उसमें से सभी ग्राम पंचायतों में जो ” हैंड टू माउथ” लोग हैं ,अर्थात जो लोग इस लॉक डाउन में अपने खाने की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए 5 किलो आटा,5 किलो चावल, एक तेल की बोतल, 1 किलो अरहर की दाल और दो साबुन हाथ धोने के लिए,उसकी व्यवस्था की जा रही है। जैसा कि सर्वविदित है कि मैं विगत 2008 से लेकर अभी तक लगातार विधवा, विकलांग, लड़कियों की शादी में लगातार अपनी ओर से अपने व्यक्तिगत कमाई धंधे में कटौती करके राशन आदि की मदद करते आया हूँ उसी की तर्ज में आज बचे हुए 2 साल का अपना वेतन अपनी गरीब जनता के लिए वह इस पुनीत कार्य में लगा रहा हूँ ।जिसका कार्य कल से ही शुरू हो जाएगा। और अपने विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ब्लाक प्रमुख ,प्रधान और अपने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है की यह जनता के हित में अपनी ओर से सहयोग करें।साधन संपन्न लोगो से भी अपील की है कि अपनी अपनी तरफ से गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए।वास्तविक गरीब लोगों की मदद करने के लिए अपने हाथ बढ़ाए।जिससे इस दुख की घड़ी पर जो लॉक डाउन भारत सरकार के लोकप्रिय सबके नेता प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कदम उठाया है और अपने उत्तराखंड में लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी जो एक से एक उत्तराखंड के इस कठिन घड़ी में जनता के लिए जो फैसला ले रहे हैं इस भले काम में सहयोग करने के लिए सबसे निवेदन है कि वह इस लॉक डाउन पर सरकार का साथ दें और लोगों की मदद करें तभी हम इस कठिन घड़ी से बाहर निकलेंगे और निश्चित तौर पर देश और उत्तराखंड विजय होगा । हम करोना जैसी भयानक बीमारी से विजय प्राप्त करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है और हम हमेशा जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे। हम लगातार लगभग 30 वर्षों से जनता की सेवा करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। मैं अपनी विधानसभा की जनता को यह भरोसा देना चाहूंगा कि मेरे लायक जो भी मदद होगी हर संभव मैं तैयार रहूंगा”।
ये भाजपा विधायक पूर्ण सिंह फर्त्याल की वह पोस्ट है जिसे पढ़कर आप भी विधायक के ऐलान से खुश जरूर होंगे कि अगर ऐसे विधायक जनता की सेवा करते रहे तो गरीब जनता का भला हो सकता है। यह वास्तव में साहसिक निर्णय भी है,क्योंकि अपने वेतन से कम ही नेता जनता पर खर्च करते है ,इसलिए विधायक के इस निर्णय को लेने की सराहना तो होनी ही चाहिए।