Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी,30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने पर सहमति,केंद्र से किया जाएगा आग्रह

देहरादून । मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस के संबंध में आगे की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इसमें कार्य योजना बनाई गई जो कि केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा उपस्थित रहे। केन्द्र सरकार से लाॅकडाऊन को प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक बढाने का आग्रह किया जाएगा। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग 31 मई तक जारी रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य किया जाएगा। चिह्नित हाटस्पाट में आवाजाही पर पूरी रोक रहेगी। 

Exit mobile version