Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,15 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू,आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है,प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को प्रदेश सरकार के द्वारा 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्य सचिव के द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय 15 जून तक लिया गया है, हालांकि इस अवधि में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शिथिलता देने के लिए जिला अधिकारी परिस्थितियों का वर्णन करते हुए अपने स्तर से आदेश जारी कर सकते हैं।

 

कुछ छूट के साथ 15 जून सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू

सरकारी राशन की दुकानें 8 जून से 15 जून तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेंगी

राशन, किराने की दुकानें 9 जून और 14 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी

स्टेशनरी की दुकानें 9 जून और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगी

खाद्य पैकेजिंग के दुकान, कपड़ा, रेडीमेड, दर्जी की दुकान, चश्मे की दुकान, साइकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्ट्स की दुकान और ड्राई क्लीनर्स की दुकान 11 जून शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगी

फोटोकॉपी की दुकान, टिंबर मर्चेंट की दुकानें 9 जून बुधवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगी

शराब की दुकानें 9 जून बुधवार, 11 जून शुक्रवार और 14 जून सोमवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगी

सभी बार अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे

फल, सब्जी, डेयरी , दूध, मांस, चिकन और मछली की बिक्री, उनके परिवहन, वेयर हाउसिंग और संबंधित गतिविधियां दैनिक आधार पर सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी

Exit mobile version