Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और परिजनों को निःशुल्क में मिलेगा कोविड का उपचार,’सम्पर्क टीचर हेल्थलाइन’ से मिलेगा घर बैठे उपचार

देहरादून। कोविड महामारी के चलते उत्तराखंड के कई शिक्षकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है,इसकी वजह यह भी है कि जिन शिक्षकों को कोरोना हुआ वह समय पर उपचार नहीं करा पाए,लेकिन अब उत्तराखंड के शिक्षकों को घर बैठे निशुल्क में कोरोनावायरस बीमारी के उपचार की सुविधा मिलेगी,सम्पर्क संस्था के मदद से शिक्षकों को उपचार मिल सकेगा। सम्पर्क फाउंडेशन ने उत्तराखंड सरकार के सहयोग से विद्यालयो के सभी शिक्षकों को सहायता प्रदान करने के लिए एक निःशुल्क, हेल्थलाइन की शुरुआत की है। इस सेवा के सहयोग से स्थानीय डॉक्टरों पर दबाव कम होगा और यह कोविड-19 के रोगियों में वायरस का जल्द पता लगाने और उसके इलाज के प्रबंधन में मदद करेगी। ई-परामर्श की सेवा का उपयोग करके, शिक्षक, डॉक्टरों से जुड़ सकेंगे और वे न केवल अपने लिए बल्कि परिवार के सदस्यों के लिए भी कई बातों पर परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। इस अभियान को ‘सम्पर्क टीचर हेल्थलाइन’ का नाम दिया गया है, और यह पूरे भारत में तब तक सक्रिय रहेगा जब तक कि कोविड- महामारी को काबू में न कर लिया जाए। राष्ट्रीय स्तर पर, इससे ऐसे 10 लाख व्यक्तियों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो इस ई-परामर्श की सेवा से लाभान्वित होंगे और इन सभी परामर्शों का शुल्क सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाएगा। इस अभियान के अभिन्न अंग के रूप में, सम्पर्क का उद्देश्य 1 करोड़ बच्चों और उनके परिवारों को इस महामारी से निपटने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में शिक्षित करना है।

 

यदि किसी शिक्षक या उनके परिवार के सदस्य जो कोरोना से ग्रसित हैं या जिन्हें कोरोना के लक्षण हैं, वे हेल्थलाइन नंबर +918068172473 पर कॉल कर सकते हैं । सम्पर्क फाउंडेशन के वालंटियर्स कुछ सवाल पूछकर, डॉक्टर से वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल या फिर व्हाट्सप्प कॉल के माध्यम से बात कराएँगे एवं साथ ही दवाई की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन्स) व्हाट्सप्प के माध्यम से मिल जाएगी। ये निःशुल्क सुविधा रोज़ाना सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस हेल्थ-लाइन का उपयोग करने के लिए शिक्षक अपने स्कूल डीआईएसई (DISE) कोड का उपयोग करके सम्पर्क स्मार्ट शाला मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं। इस अभियान के अंतर्गत सम्पर्क टीचर हेल्थलाइन के माध्यम से 5 सेवाएँ प्रदान की जाएँगी, जो इस प्रकार हैं:

1. वीडियो, फोन या व्हाट्सप्प के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सक परामर्श

2. तनाव और चिंता की समस्या होने पर रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क समाधान सेवा

3. परिवार के सदस्यों के लिए निवारक बातों के लिए निःशुल्क परामर्श

4. अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन संबंधी जानकारी के लिए निःशुल्क नेविगेशन सेवा

5. आहार और व्यायाम संबंधी नवीन जानकारी देने के लिए निःशुल्क सेवा

Exit mobile version