Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: शहीद जवानों को कल दी जाएगी अंतिम विदाई,सीएम भी पहुंचेंगे श्रद्धांजलि देने

देहरादून । जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के दो जवान आतंकियों से मुठभेड़ में लोहा लेते हुए समय शहीद हो गए । शहीद हुए जवानों में एक जवान रुद्रप्रयाग जिले का है तो दूसरा जवान पौड़ी जिले का है । दोनों जवानों को कल अंतिम विदाई दी जाएगी, और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दोनों जवानों को श्रद्धांजलि देने रुद्रप्रयाग और पौड़ी पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 9:30 बजे गुप्तकाशी हेलीपैड रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह शहीद देवेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देंगे तो वही उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के लिए रवाना होंगे पौड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद अमित कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देंगे । आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए थे । जिसमें तीन और जवान भारतीय सेना के शहीद हुए हैं । जबकि भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने 5 आतंकियों को घुसपैठ करने के दौरान मार भी गिराया।

Exit mobile version