उत्तराखंड से बड़ी खबर, मौसम विभाग ने जताया पुर्वानुमान,चमोली में बारिश बर्फबारी की आशंका
देहरादून । उत्तराखंड में जहां लोगों गर्मी का एहसास होने लगा है और कई लोगों ने गर्म कपड़े पैक करना भी शुरू कर दिया । लेकिन कुछ दिनों में उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। खासकर पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए 5 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के उत्तरी भागों को प्रभावित कर सकता है। जिसके कारण 6 से 8 मार्च के दौरान चमोली जनपद में हल्की वर्षा तथा जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वर्षा की तीव्रता सात-आठ मार्च को अधिकतम रहने की संभावना है। जबकि 9 मार्च से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भारत की पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता हैं। जिसके कारण 10 मार्च से उत्तराखंड में हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।