Apnu Uttarakhand

कैंची धाम के नजदीक उत्तराखंड एक ऐसा स्कूल,जहां हर मंगलवार को हनुमान चालीसा की स्तुति के बाद,शुरू होती है पढ़ाई

देहरादून । मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान दिन माना जाता है, मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था, और माना जाता है कि मंगल ग्रह पर हनुमान जी का भी नियंत्रण होता है, इसलिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने या हनुमान चालीसा का पाठ करने से मनोकामनाएं भी बजरंगबली पूरा करते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिरों में बड़ी तादाद में हनुमान भक्त हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने जाते हैं,लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं,जहां हर मंगलवार को प्रेयर के समय हनुमान चालीसा के पाठ से स्कूल हनुमान जी की भक्ति माहौल में नजर आता है,और यह स्कूल कैंची धाम से कुछ दूर है,जहां मंगलवार को हनुमान चालीसा की स्तुति गाई जाती है। जी हां यह स्कूल नैनीताल जिले के रामगढ़ में है, सनराइज पब्लिक स्कूल के नाम से है, जहां हर मंगलवार को छात्र स्कूल आते ही सुबह प्रेयर में हनुमान चालीसा की स्तुति करते हैं। क्या कुछ नजारा मंगलवार को स्कूल में प्रेयर के समय रहता है, जब हनुमान चालीसा की संस्तुति होती हैं,आप भी नीचे दिए गए युटुब के लिंक पर क्लिक करके छात्रों के द्वारा स्तुति की जा रही हनुमान चालीसा सुन सकते हैं।

Exit mobile version