Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर,अपने गृह जनपद में जाने की प्रक्रिया शुरू

देहरादून । उत्तराखंड के अलग – अलग जिलों में जो लोग फंसे हुए है, और अपने घर जाना चाहते है,उनको घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने शुरू कर दी है। देहरादून से पौड़ी जिले अपने घर जाने वाले लोगो से इसकी शुरवात हो गयी है,जी हा देहरादून में फंसे पौड़ी जनपद के लोग आज अपने घर वापसी कर देंगे। देहरादून पुलिस ने इसके लिए हर थाने से बस लगाई है,थाने में पंजीकरण होने के बाद थाने से लोगों को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ले जाया जा रहा है,जहां से स्वाथ्य परीक्षण होने के बाद पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने वाले लोगो को घर जाने दिया जाएगा। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से लोगों को घर पहुंचाया जा रहा है। यहाँ तक कि सरकार ने घर जाने वाले लोगों के लिए लांच पैकेट और पानी की व्यवथा तक की है। 32 सीटर परिवहन निगम में सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए 20 लोगों को ही बिठाया जाएगा । इस तरह जिलेवार देहरादून में फंसे लोगों के साथ दूसरे जिलों में फंसे लोगों को भी अपने घर पहुंचाया जाएगा। इस तरह यदि जो लोग उत्तराखंड फंसे हुए हैं वह घर जाना चाहते है तो अपने नजदीकी थाने में जाकर अपना नाम रजिस्टर करवा दे ।

Exit mobile version