Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : पीएम मोदी के जन आंदोलन से जुड़ेंगे अधिकारी और कर्मचारी,आदेश हुए जारी,कल दिलाई जाएगी शपथ

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोविड-19 को मात देने के लिए एक जन आंदोलन अभियान शुरू किया गया है,जिसके तहत प्रधानमंत्री ने शपथ ली है कि वह कोविड-19 के बारे में सतर्क रहेंगे और अपने साथियों को भी इससे सतर्क रखेंगे, पीएम ने इस घातक विषाणु के प्रचार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों को बरतने को लेकर शपथ ली है, साथ ही कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरे को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए शपथ ली है,साथ ही सदैव मास्क फेस कवर सार्वजनिक स्थानों पर पहने रखने की बात कही है । दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखने को लेकर भी प्रधानमंत्री ने शपथ ली है, अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह से साबुन और पानी से धोने की बात कही है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री की यह शपथ अब तेजी से लोग अपना भी रहे हैं । यहां तक की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने इस शपथ को लिया है,और सोशल मीडिया पर भी शपथ लेने की जानकारी को सांझा किया है। वही अब उत्तराखंड के अधिकारी भी प्रधानमंत्री कके द्वारा ली गयी शपथ को लेंगे । जिसके लिए कल 11:00 बजे सभी शासन के अफसरों मंडलायुक्त,सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और सभी विभाग अध्यक्षों और कार्यालय प्रमुखों को शपथ लेने के लिए कहा गया है,और अपने विभागों में शपथ देने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव के द्वारा आदेश भी जारी किए गए हैं। आदेश में मुख्य सचिव ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के द्वारा कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन अभियान प्रारंभ किया गया है, जो जन जागरूकता अभियान के रूप में अपनाया गया है । इसलिए इसके व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा शपथ लेने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version