Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: राज्य सभा की एक सीट के लिए मात्र एक नामांकन पत्र की हुई बिक्री,कल नामांकन का आखिरी दिन शेष

देहरादून। उत्तराखंड राज्य की एक सभा सीट के लिए कल नामांकन की आखिर तारिख है। लेकिन अभी तक मात्र एक नामांकन पत्र एक राज्यसभा सीट के लिए खरीदा गया है, वह भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वेद प्रकाश के द्धारा खरीदा गया है। विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल का कहना है कि कल नामांकन  की आखिरी तारिख है,3 बजे तक नामांकन करने का समय है। 28 का नामांकन पत्र की जांच की जाएंगी,वहीं 2 नवम्बर तक नाम वापस लेने की आखिरी तारिख है।

भाजपा हाईकमान पर टिकी हुई हैं नजरें

उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए सभी की नजरें भाजपा हाईकमान पर टिकी है,कि भाजपा हाईकमान किसके नाम पर मुहर लगाता है। कभी भाजपा राज्य सभा के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है। जिस को राज्यसभा पहुंचना है,राज्यसभा के नामांकन के लिए कुछ ही घंटे से ऐसे में भाजपा कुछ ही घंटों के भीतर भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर भी कर देगी। कल प्रत्याशी को नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही नामांकन पत्र जमा भी करना होगा । ऐसे में देखना ही होगा कि आखिर भाजपा ने अपने पैनल में जो 5 नाम उत्तराखंड से भेजे हैं, जिनमें महेंद्र पांडेय, विजय बहुगुणा, बलराज पासी, नरेश बंसल, अनिल गोयल का नाम है ऐसे में इन्ही 5 नामों में प्रत्याशी बनाती है या फिर इन 5 नामों से हटकर कोई और नाम होगा जिसकी राज्यसभा के लिए लॉटरी लगेगी ।

Exit mobile version