उत्तराखंड पुलिस कर्मी अन्नपूर्णा बिष्ट का गढ़वाली गाना मचा रहा है धूम,सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ा रही आगे
देहरादून। उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यूं तो कई लोग अपने अपने स्तर से काम करते हैं लेकिन सरकारी सेवा में होने के बावजूद यदि कोई भी कर्मचारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है तो उसके कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी आ जाती है पहली जिम्मेदारी अपनी ड्यूटी निभाने की और दूसरी जिम्मेदारी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ उसको सीकर तक पहुंचाने की लेकिन उत्तराखंड में कई ऐसे कर्मचारी हैं जो अपनी ड्यूटी के साथ उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी हुई हैं और उससे आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम भी करते हैं एक ऐसी ही पुलिस महिला कार्मिक अन्नपूर्णा बिष्ट भी हैं जो उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। अन्नपूर्णा बिष्ट अब तक कई गढ़वाली गानों को गा चुकी हैं,वहीं इन दिनों उनका एक और गाना लांच हुआ है,जो खूब धमाल मचा रहा है। तेरा मनकी जाडी आज गढ़वाली गाना खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमें अन्नपूर्णा बिष्ट गायिका की भूमिका में है वही उनके साथ ओम तरुणी भी गाना गा रहे हैं खास बात यह है कि ओम तरुणी भी उत्तराखंड पुलिस में ही सेवाएं दे रहे हैं और सपना सयाली गढ़वाली गाना जो धूम मचाए हुए हैं उसमें वह अभिनय की भूमिका में है। जबकि गाने को गणपति नौटियाल के द्वारा लिखा गया है।
वही आने वाले दिनों में उनका एक और हिंदी गाना सबके सामने आने वाला है। अन्नपूर्णा बिष्ट वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा की सुरक्षा का जिम्मा भी संभाल रही है। जबकि मुख्यमंत्री आवास से लेकर वीआईपी ड्यूटी के दौरान भी अन्नपूर्णा पूरी शिद्दत के साथ अपना फर्ज ड्यूटी के रूप में निभाती है,वही अपनी आवाज के जरिए भी वह पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। अन्नपूर्णा का कहना है कि नौकरी के साथ-साथ उन्हें गाना गाने के लिए अपने परिवार से पूरा सहयोग मिलता है उनके पति संदीप बिष्ट पूरा सहयोग उनको नौकरी के साथ साथ गाना गाने के लिए भी करते हैं। अन्नपूर्णा बिष्ट देहरादून की रहने वाली है जबकि उनका जो ससुराल है वह अल्मोड़ा जनपद में है।