उत्तराखंड : मंच पर मंगाई गई राहुल की चाय बनी खास, जानिए कहां से लाई गई
देहरादून : राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने सभी कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात की और साथ ही मंच पर मौजूद वीर सैनिकों को सम्मानित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता को भी सम्मानित किया।
वहीं इसके बाद राहुल गांधी के लिए मंच पर चाय मंगाई गई वो भी लेमन टी। राहुल गांधी ने मंच पर आम चाय वाले के हाथ से ही चाय पी। आम चायवाले की चाय की चुस्कियां लेने के बाद राहुल गांधी चर्चा में आ गए हैं। उनकी ये चाय ट्रिक सुर्खियां बटौर रही है। बता दें कि चायवाला केतली लेकर मंच पर आया और राहुल गांधी समेत सभी को चाय परोसी।
मंच पर राहुल गांधी समेत नेताओं और पूर्व सैनिकों ने भी चाय की चुस्कियां ली। अभी हरीश रावत अपना संबोधन दे रहे हैं। इसके बाद राहुल गांधी जनता को संबोधित करेंगे जिसका सब इंतजार कर रहे हैं। विजय सम्मान रैली को संबोधित करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी को सुनने के लिए भारी संख्या में प्रदेशभर से लोग पहुंचे है। लेकिन जनसभा में राहुल के संबोधन से ज्यादा उनका वीवीआईपी कल्चर छोड़कर आम आदमी के तरीके से चाय पीने का अंदाज चर्चाओं में रहा।