उत्तराखंड :अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर,शिक्षा सचिव का बड़ा बयान,ट्यूशन फीस के अलावा जमा नहीं करना होगा कोई शुल्क
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है जी हां शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के साथ स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई चल रही है, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अभिभावकों से स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे। यदि इसके अलावा किसी तरीके का शुल्क लिया जाता है तो ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का यह बयान तब सामने आया है जब कई प्राइवेट स्कूल ट्यूशन फीस के साथ अन्य शुल्क भी ले रहे हैं, शिक्षा सचिव का कहना है कि जल्द ही इसको लेकर विधिवत आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।