उत्तराखंड : कल की चिन्ताओं को बढ़ाने के बाद आज आई राहत भरी खबर,सभी जांच रिपार्ट पाई गई नेगिटिव
देहरादून । उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए, प्रदेश में कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर आज आयी सभी रिपार्ट को नेगिटिव बताया है ।यानी आज उत्तराखंड में कोरोना पॉजीटिव का कोई भी मामला सामने नही आया है,जिससे कहा जा सकता है कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए राहत भरा रहा है,क्योंकि कल दो मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड में पिछले 5 दिनों से जो लागातार नेगिटिव मामलें आने का सिलसिला था,उस पर ब्रेक लगी थी है और हरिद्वार जिले से कल दो लोगो मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी,लेकिन आज आयी 90 रिपार्ट नेगिटिव पाई गई है,जिससे फिर आज उत्तराखंड को राहत मिली है,प्रदेश में अब तक 37 लोंगो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है,जिसमे से 9 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके है।