उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर,शासन में बड़े स्तर पर अधिकारियों के विभागों में फेरबदलाव,विनय शंकर पांडेय बने शिक्षा महानिदेशक

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है,जी हां मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत के निर्देश पर उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वही आईएस रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव खनन की जिम्मेदारी हटाते हुए प्रमुख सचिव ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो आईएएस लालरिन लियाड़ फनाई को को प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आर मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त परिवार हटाया गया है, तो सचिव खनन की भी जिम्मेदारी मीनाक्षीसुंदरम को सौंपी गई है आईएएस शैलेश बगोली सचिव मुख्यमंत्री से परिवहन सचिव की जिम्मेदारी हटाई गई है। डी सेंथिल पांडियन को सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन भी सौंपा गया है, तो नीतीश कुमार झा से सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई की जिम्मेदारी हटाई गई है।

पंकज कुमार पांडे को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी हटाकर परिवहन सचिव की जिम्मेदारी रंजीत सिन्हा को सौंपी गई है। एस मरूगेशन से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम एवं महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बृजेश कुमार संत से सचिव प्रभारी ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी हटाते हुए निदेशक खनन की जिम्मेदारी बृजेश कुमार सन्त को सौंपी गई है। चंद्रेश कुमार यादव को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वी षणमुगम को सचिव प्रभारी सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी हटाते हुए नियोजन तथा निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनय कुमार शंकर पांडे को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं सुरेंद्र नारायण पांडेय से सचिव ऊर्जा एवं निदेशक का पदभार हटाया गया है तो आवास आयुक्त आवास तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास की जिम्मेदारी सुरेंद्र नारायण पांडे को सौंपी गई है। विनोद कुमार सुमन से सचिव आवास आयुक्त आवास अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण हटा दिया गया है तो सबिन बंसल से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त स्वास्थ्य तथा मिशन निदेशक एनएचएम की जिम्मेदारी हटाते हुए अपर सचिव उद्योग प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम आयुक्त उद्योग उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है । युगल किशोर पन्त से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा एवं निदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी हटाते हुए अपर सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी हटाई गई है अहमद इकबाल से निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी हटाई गई है। सोनिका से अपर सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास की जिम्मेदारी हटाते हुए मिशन निदेशक एनएचएम तथा आयुक्त स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशीष कुमार चौहान को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वंदना सिंह को निदेशक सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेहरबान बिष्ट से अपर सचिव खनन तथा निदेशक खनन का पद हटाया गया है। अपर सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आलोक पांडे से सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई है । प्रदीप सिंह रावत सचिवालय सेवा में कार्यरत को अपर सचिव मुख्यमंत्री से हटाया गया। है मदन मोहन सेवा सचिवालय सेवा में कार्यरत को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!