सुर्खियां

उत्तराखंड : स्मृति ईरानी कल और राजनाथ सिंह 15 जून को करेंगे रैली को सम्बोधित,केंद्र की उपलब्धियों को रखेंगे जनता के बीच

देहरादून । केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपब्धियों को जहां घर – घर पहुंचाने की बात भाजपा कर रही है,वहीं रैलियों के जरिए भाजपा ने जनता को मोदी की उपब्धियों को बताने का सिलसिला शुरू कर दिया है। कल उत्तराखंड में भी इसकी शुरूवात वर्चुवल रैली होने जा रही है। जी हां कल केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री स्मृति इरानी तो 15 जून को रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह उत्तराखंड की जनता को वर्चुवल रैली के माध्यम से मोदी सरकार की एक साल उपब्धियों को बताएंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार का कहना है कि स्मृति इरानी कुमाउं मण्डल की वर्चुवल रैली को सम्बोधित करेंगी तो राजनाथ सिंह गढ़वाल मंडल की वर्चुवल रैली को सम्बोधित करेंगे। दोनो रैलियों में एक – एक हजार लोगों सीधे आॅनलाईन माध्यम से जुड़गे तो वहीं भाजपा शोसल मीडिया  के माध्यम से भी रैली को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। जबकि बूथ स्तर भी कार्यकर्ता रैली से सीधे जुडेगे।

रैलियों का होगा लाइव प्रसारण

वर्चुअल रैली के प्रभारी व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने बताया कि ईरानी बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे जबकि रक्षा मंत्री सिंह 15 जून को 11:00 बजे रैली को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अलावा सभी सांसद, विधायक, पदाधिकारी जुड़ेंगे। इन रैलियों से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को जोड़ने के लिए पार्टी द्वारा एक लिंक जारी किया गया है। इस लिंक को क्लिक करके कोई भी रैली से जुड़ सकता है। इसके अलावा भाजपा उत्तराखंड के आधिकारिक फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, यूट्यूब चैनल आदि के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैलियों को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!