Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : सरकारी नौकरी पाने के लिए महज कुछ हजार पदों के लिए अब तक लाखों बेरोजगार कर चुके है आवेदन,पढ़िए पूरी खबर

देहरादून । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न भर्ती विज्ञापनों के सापेक्ष प्राप्त आवेदन के संबंध में आंकड़े जारी किए है। सबसे ज्यादा आवेदन 854 पदों के लिए होनी वाली स्नातक स्तर की परीक्षा में पहुंचे हैं, यहां 2,16, 493 बेरोजगारों ने फॉर्म भरे हैं। वहीं 753 पदों के लिए होने वाली परीक्षा कनिष्ठ सहायक के लिए 1, 19, 718 फॉर्म पहुंच गए। अगर बात करें सहायक अध्यापक के पदों पर आवेदन की संख्या की तो लगभग 1500 पदों के सापेक्ष 44,464 बेरोजगारो ने आवेदन किया। महज कुछ हजार पदों के लिए कई लाख आवेदन बेरोजगारों के द्वारा साफ तौर से दर्शाता है कि उत्तराखंड का युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए सपने देख रहा है लेकिन सीमित पदों पर लाखोंं युवाओं का सपना साकार होना मुश्किल है इसलिए सरकारी स्तर पर बड़ेे पैमाने पर जब पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकलेंगे तभी युवाओं का सपना सरकारी नौकरी पाने का पूरा हो सकता है।

Exit mobile version