Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : कोरोना वायरस के चलते भाजपा प्रदेश कार्यालय में लॉक डाउन की स्थिति

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी लॉक डाउन की स्थिति बन गई है, जी हां भाजपा प्रदेश कार्यालय में मेन गेट को बंद कर दिया गया है । जिस पर ताला भी लगा दिया गया है । साथ ही प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर कोरोना वायरस के चलते कुछ दिशा-निर्देश भी चस्पा किए गए हैं । जिसके तहत आवश्यक कार्य पड़ने पर ही कार्यालय परिसर में आने का अनुरोध समस्त कार्यकर्ताओं के लिए किया गया है । मुख्य गेट पर चस्पा आदेश के तहत सबसे ऊपर असुविधा हेतु खेद लिखा गया है । जिसकी बात की लाइन ही कुछ इस प्रकार है “कोरोना वायरस से आपकी सुरक्षा हेतु समस्त कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह आवश्यक कार्य हेतु ही कार्यालय परिसर में आयें “इन लाइनों को पढ़कर आप भी समझ जाएंगे कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिना काम के कोई कार्यकर्ता न पहुंचे वही मेन गेट पर ताला भी जड़ दिया गया है। अगर मीडिया कर्मियों की बात करें तो मीडिया कर्मियों का प्रवेश भी भाजपा प्रदेश कार्यालय के अंदर तभी होगा जब मीडियाकर्मी पार्टी कार्यालय के अंदर पहले संदेश भिजवाएंगे जिसके बाद मीडियाकर्मियों को पार्टी कार्यालय के अंदर प्रवेश मिलेगा । कुलमिलाकर देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए जो अपील आम जनता से की गई है की जनता भीड़-भाड़ से बचें उसे भाजपा प्रदेश संगठन ने भी अपना लिया है और फिलहाल प्रदेश कार्यालय में जरूरी काम पड़ने पर ही प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है ।

Exit mobile version