Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: कोरोना टेस्ट के बाद होंगी छात्रों की परीक्षा,पेपर टाइमिंग को किया गया आधा

देहरादून । मानव संसाधन मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यो को विश्वविद्यालयो में परीक्षाएं कराएं जाने की अनुमति के बाद उत्तराखंड सरकार ने देश मे सबसे पहले परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि पहला राज्य उत्तराखंड है जिसने परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है,24 अगस्त से 25 सितंबर तक परीक्षाएं कराई जाएंगी,1 नवम्बर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा,जबकि राज्य के बाहर से आने वाले छात्रों को कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा,अपने राज्यों में कोरोना टेस्ट कराने के बाद जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड पहुंचने पर भी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा साथ ही परीक्षा से पहले छात्रों को क्वांरन्टीन का समय भी पूरा करना होगा,उच्च शिक्षण संस्थानों में केवल फाइल ईयर के छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी,जिसकी संख्या 72 हजार के करीब है जिसमें से 22 हजार के लगभग दूसरे राज्यों के छात्र है,खास बात ये है कि 3 घण्टे के पेपर को 1 घण्टे 30 मिनट का किया गया है।

Exit mobile version