उत्तराखंड : खेल महाकुंभ का सम्मापन,100 मीटर दौड़ में टॉप करने वाले धावक कार और स्कूटी से लगाएंगे दौड़
देहरादून । उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2019 का समापन हो गया है, खेल महाकुंभ के समापन के अवसर पर पवेलियन ग्राउंड देहरादून में खेल महाकुंभ 2019 के अंतर्गत युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल और हीरो मोटर कार लिमिटेड ओबरॉय मोटर्स के सामंजस्य से आयोजित अंडर-19 बालक बालिका की विशेष दौड़ के प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।
100 मीटर दौड़ में टॉप 10 को दिया गया सम्मान
आपको बता दें कि इस बार खेल महाकुंभ 2019 का मुख्य खेल 100 मीटर की दौड़ को घोषित किया गया था । जिसके तहत बालिका वर्ग और बालक वर्ग के अंडर-19 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। टॉप टेन में जगह बनाने वाले 9 बालक और 9 बालिकाओं को जहां स्कूटी प्रदान की गई, वही टॉप टेन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बालक – बालिका को कार से पुरस्कृत किया गया। बालिका वर्ग में तनीषा भट्ट ने जहां 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर कार का पुरस्कार पाया,तो वही मोहित पुरोहित ने भी पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर कार पुरस्कार के रूप में पाई खेल मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । वहीं इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडे ने पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों के साथ खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी और बेहतर खेल भावना दिखाने के लिए धन्यवाद ज्यादा किया