Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड VIDEO : हरक सिंह रावत ने किया भाजपा छोड़ने की खबर का खंडन, की कड़ी निंदा

देहरादून : अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में रहने वाले धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर उनके भाजपा छोड़ने की संभावना से जुड़ी खबर का खंडन किया है। उन्होंने वायरल खबरों को झूठ और अफवाह बताया। साथ ही हरक सिंह रावत ने ऐसी खबर चलाने वालों और अफवाह उड़ाने वालों की निंदा की है।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का चार दिसंबर को देहरादून में पहला राजनीतिक दौरा है। पूरी पार्टी और मैं खुद कार्यक्रम कि तैयारी में लगे हैं। ऐसे समय में उनके बारे में पार्टी छोड़ने की झूठी खबरें फैलाना निंदनीय है।  उन्होंने कहा कि वो भाजपा के हैं और भाजपा में ही रहेंगे।डॉ हरक सिंह रावत द्वारा प्रेस को अवगत कराया गया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखण्ड आगमन से कांग्रेस पार्टी बौखला गयी है और हताश वश ऐसे भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है।

डॉ हरक सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का खंडन करते हुए, उन सभी लोगों की भर्तसना की है, जो इस कृत्य में शामिल है।मंत्री जी द्वारा प्रदेश के विकास के लिए सदैव कार्य किया जाता रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा। मंत्री ने उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Exit mobile version