Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड बनेगा पहला राज्य,वेद -पुराण और रामायण का पढ़ाया जाएगा पाठ,उत्तराखंड राज्य आंदोलन का इतिहास भी पढ़ेंगे छात्र

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए उत्तराखंड के स्कूलों में वेद,रामायण और गीता का पाट पढ़ाई जाने की बात कही है,साथ ही धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड का इतिहास और भूगोल भी अब उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। क्योंकि नई शिक्षा नीति में स्पष्ट उल्लेख है कि भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर छात्रों का सिलेबस तैयार किया जाए । उसी के आधार पर वेद पुराण और गीता के साथ स्थानीय लोक भाषाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होगा जो नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला राज्य बनेगा जल्द ही नया सिलेबस तैयार होकर कैबिनेट बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत प्रावधानों पर मुहर लग जाएगी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास भी नई सिलेबस में पढ़ाया जाएगा साथ ही उत्तराखंड की ऐसी महान हस्तियां जिन्होंने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है या जिन्होंने देश का नाम भी रोशन किया है उनका इतिहास छात्रों को पढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री धन सह रावत का कहना है कि आम लोगों से भी इसको लेकर सुझाव लिए जाएंगे।

Exit mobile version