शहीदों को सम्मान देने के लिए गम्भीर नहीं है उत्तराखंड के जिला अधिकारी,शासन ने लिया संज्ञान आदेश किया जारी
देहरादून। उत्तराखंड के जिला अधिकारी शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को लेकर लगता है गंभीर नहीं हैं, जी हां उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जहां शहीदों को सम्मान देने का कार्य कर रही है, और शहीद परिजनों की हर संभव मदद कर रही है, वही उत्तराखंड के जिला अधिकारी है कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, उत्तराखंड सरकार ने फैसला लिया था कि 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर इस बार शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नामों पर प्रदेश की सड़कों का नामकरण किया जाएगा। जिसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए थे,और 30 सितंबर तक शासन को यह प्रस्ताव जिलाधिकारियों को भेजने थे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है,जिला अधिकारी के द्वारा यह प्रस्ताव शासन को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिसको लेकर एक बार फिर से उत्तराखंड शासन में जिलाधिकारियों को याद दिलाते हुए तत्काल प्रभाव से शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर सड़कों के नाम रखने के प्रस्ताव मंगाए है।