Apnu Uttarakhand

पहाड़ की संस्कृति को वीर सिंह पंवार दे रहे हैं बढ़ावा,ठेड़ पहाड़ी अंदाज में जनता के बीच पहुंचकर मांग रहे हैं वोट

देहरादून। उत्तराखंड की धर्मपुर विधानसभा सीट पर चुनावी संग्राम में निर्दलीय उतरे वीर सिंह पंवार खास अंदाज में आम जनता से वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं,उत्तराखंड के पहाड़ों में जहां अमूमन प्रत्याशियों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ होता है, वही वीर सिंह पंवार खुद जब जनता के बीच पहुंच रहे हैं तो ढोल दमाऊ के साथ मुश्कबीन की धुन भी सुनाई दे रही है। जिससे देहरादून में पहाड़ की संस्कृति की झलक भी वोट मांगते समय वीर सिंह पवार की नजर आ रही है। पहाड़ी टोपी और पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देती हुई उनके प्रचार के अंदाजे का कई लोग कायल भी हो रहे हैं,पहाड़ की संस्कृति से वीर सिंह पंवार का नाता काफी गहरा है, कई बार देहरादून में वीर सिंह पवार अपने विधानसभा क्षेत्र में रसोईया का बना हुआ भोजन के आयोजन भी कर चुके हैं। उत्तराखंड में इन दिनों जहां सभी राजनीतिक दलों के नेता पहाड़ी टोपी पहन कर वोट मांगने के साथ यह संदेश भी देना कि वह उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े हैं वही 26 जनवरी को पहाड़ी टोपी पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के वोटरों को एक तरफ से लुभाने की कोशिश की वहीं वीर सिंह पवार पहाड़ी टोपी जहां अक्सर पहने हुए नजर आते हैं वही पहाड़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने के उनके वोट मांगने का अंदाज भी पहाड़ी वोटर को लुभाने का एक नजारा समझा जा रहा है हालांकि वीर सिंह पंवार की जो पकड़ बताई जा रही है वह पहाड़ी वोटरों के साथ सभी समुदाय के लोगों के साथ आम जनता में काफी मजबूत बताई जा रही है। जिससे उनके मैदान में डटे रहने से कई लोग परेशान भी हैं। खैर देखना ही होगा कि जब 10 मार्च को चुनावी नतीजे सामने आते हैं तो धर्मपुर विधानसभा सीट पर वीर सिंह पंवार का प्रदर्शन क्या कुछ रहता है वह अभी तक जब उनका चुनाव निशान बल्ला है।

Exit mobile version