Apnu Uttarakhand

वीडियो : स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का बड़ा बयान,बच्चों और अभिभावकों को स्कूल में लगाई जा सकती है कोविड वैक्सीन

देहरादून। कोरोना की चौथी लहर आने की आहट को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई है, देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत भी की है और कोरोना से बचाव के उपायों पर ध्यान देने के लिए कहा है। वही बात अगर उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में कोरोना के मामले अभी पूरी तरीके से कंट्रोल में। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में अभी कोरोना के 83 एक्टिव मामले है,और अच्छी बात ये है कि सभी 83 लोगों घर पर रह कर ही उपचार करा रहे है। वही देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को लेकर जब स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से सवाल किया गया तो स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री धामी ने भी निर्देश दिए है कि जो भी बच्चे स्कूल आ रहे हैं उन्हें वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करना है साथ ही स्कूल में जो बच्चे आ रहे हैं और जो अभिभावक आ रहे हैं उनको जरूरत पड़ने पर स्कूल में ही वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Exit mobile version