Apnu Uttarakhand

वीडियो : राशन के लिए नहीं थे पैंसे लेकिन शराब खरीदने के लिए आ गए पैंसे – विधानसभा सभा अध्यक्ष

देहरादून । उत्तराखंड में आज से शराब की दुकानों के खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ शराब की दुकानों के बाहर देखने को मिली, सुबह से ही लोग शराब की खरीदारी के लिए लाईन में लगे रहे,जिस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि ऐसे में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है । सरकार को राजस्व से ज्यादा जनता की सेहत का ख्याल रखना होगा । राजस्व की चिंता जनता की सेहत के बाद होनी चाहिए ।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की माने तो शराब की दुकानों में जो भीड़ लगी है और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है ऐसे में कोरोना वॉरियर्स की मेहनत व्यर्थ जाएगी,और सरकार को अपने इस आदेश पर पुन: विचार करना चाहिए। बता दें कि लॉकडाउन-3 में सरकार की ओर से कई तरह की छूट दी गई है जिसमें शराब की दुकानों को खोलने की भी अनुमति दी है करीब 40 दिनों बाद शराब की दुकान खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए सुबह से ही लंबी लंबी लाईनों में लगे रहे जिसमें कई जगह सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन नहीं किया गया जिससे महामारी के फैलने की चिंता बढ़ गई है। लेकिन इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिनके पास लॉक डाउन के दौरान राशन खरीदने के लिए पैंसे नही थे उनके पास आज शारब खरीदने के लिए पैंसे आ रहे ये बड़ी चिंता का विषय है। 

Exit mobile version