Apnu Uttarakhand

विधान सभा 11 ने डे नाइट मैच में यूके मास्टर को 5 विकेट से हराया,राजेंद्र चौधरी की फिरकी का चला जादू,शिवम की शानदार बल्लेबाजी

देहरादून।  6 मई  को डे नाईट फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सौजन्य से विधानसभा 11 व यूके मास्टर के बीच छिद्दरवाला स्थित आयुष क्रिकेट एकेडमी में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि  मुकेश सिंघल सचिव विधानसभा व विशिष्ट अतिथि सुदेश शर्मा प्रबंधक उत्तराखंड मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन रहे। विधान सभा के कप्तान विनेश राणा ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ने निर्धारित 20 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य दिया यूके मास्टर की ओर से अनिल सचदेवा ने शानदार 39 रन की पारी खेली एस एस डी रावत ने 20 रन ,अर्जुन ने 25 रन और गोकुल रमोला ने 18 रन का योगदान दिया।  विधानसभा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राजेंद्र चौधरी ने 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट झटके,फैजल खान ने दो विकेट कुलदीप ने एक विकेट और लक्ष्य का पीछा करते हुए विधानसभा की ओर से शिवम में 69 रन ,फैजल खान ने 26 रन,राजेंद्र चौधरी ने 15 रन का योगदान दिया। मास्टर्स की टीम की ओर से सतीश कुलाश्री ने 3 विकेट झटके अनिल शर्मा ने एक विकेट लिया इस प्रकार से विधानसभा ने यू के मास्टर्स को 5 विकेट से पराजित कर फ्रेंडली क्रिकेट मैच की ट्रॉफी अपने नाम की । मैच में बेस्ट फील्डर का पुरस्कार विधानसभा के विनय को दिया गया,बेस्ट सिक्स का पुरस्कार विधानसभा के शिवम छावड़ा को दिया गया बेस्ट बॉलर का पुरुस्कार विधानसभा के राजेंद्र प्रसाद चौधरी को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विधानसभा के शिवम छावड़ा को दिया गया,इस अवसर पर  विपिन बलूनी ,अजय बहुगुणा मनोज कुमार और पुष्कर रौतेला आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version