Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न,जानिए अब तक कितने प्रतिशत रहा मतदान

देहरादून : उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है हालांकि कितना प्रतिशत उत्तराखंड में हुआ है कुछ देर बाद स्पष्ट हो जाएगा।  लेकिन राज्य में पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके हैं। वोटिंग प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है। 

अब तक सबसे अधिक वोटिंग हरिद्वार जिले में 67.58 हुई है। दूसरे स्थान ऊधमसिंह नगर है, यहां 68.09 प्रतिशम मतदान हुआ है। नैनीताल में 63.14, अल्मोड़ा में 52.75, पिथौरागढ़ में 56.96, बागेश्वर 58.57, चम्पावत 58.86, चमोली 60.32, उत्तरकाशी 65.68, रुप्रयाग 63.50, टिहरी 53.09, पौड़ी 52.80 और देहरादून में 59.81 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Exit mobile version