Apnu Uttarakhand

पहले से था अनुमान कोरोना के बढेंगे आंकड़े,सरकार पुरी तरह तैयार, उत्तराखंड में रहे लोगों में कोरोना न के बराबर – सीएम

देहरादून । उत्तराखंड में तेजी सी कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि सरकार दावा कर रही है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां दुरुस्त की गई है रुद्रपुर में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब मीडिया से रूबरू हुए तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में रह रहे लोगों में कोरोनावायरस की ना के बराबर है उत्तराखंड के जो लोग दूसरे राज्यों से लौटे वही संक्रमित पाए जा रहे हैं । कुल मिलाकर दूसरे राज्यों से रह रहे हैं लोगों को वापस लाने का निर्णय सरकार ने ही लिया था और सरकार अपपहले से था अनुमान कोरोना के बढेंगे आंकड़े,सरकार पुरी तरह तैयार, उत्तराखंड में रहे लोगों में कोरोना न के बराबर – सीएमने निर्णय पर कायम है। कोरोना पॉजिटिवो की संख्या जो बढ़ी है उसका अनुमान पहले से ही था,पहले से था अनुमान कोरोना के बढेंगे आंकड़े,सरकार पुरी तरह तैयार, उत्तराखंड में रहे लोगों में कोरोना न के बराबर – सीएमकि ये संख्या बढ़ेगी। जहां तक बात लोग डाउन की है तो लॉक डाउन पीरियड के दौरान उत्तराखंड में कोरोनावायरस को मात देने के लिए लेकर तैयारियां दुरुस्त कर दी गई थी । लगभग 500 डॉक्टरों की भर्ती सरकार के द्वारा की गई। पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की यहां तक कि वेंटिलेटर हर जिले में पहुंचाए गए, डॉक्टरों और नर्सों को पूरा प्रशिक्षण इस दौरान कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर दिया गया। इस समय जो परिस्थितियां पैदा हुई है उनसे लड़ने के लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है ।

Exit mobile version