Apnu Uttarakhand

देखिए Exclusive वीडियो :महाराष्ट्र राजभवन में उत्तराखंड की संस्कृति झलक,उत्तराखंडी गाने पर झूमे भगदा

देहरादून । उत्तराखंड की संस्कृति उत्तराखंड की खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है । उत्तराखंड के लोकगीत हो या लोक गायकों के द्वारा गाए जाने वाले गीतों जब भी जुबां पर आते हैं। हर कोई गुनगुनाने के साथ झूमने लग जाता है । जी हां यही उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान उत्तराखंड को कुछ अलग बनाती है। बात अगर उत्तराखंड के लोक गायकों की करें उत्तराखंड के लोक गायक देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी गायकी के जरिए विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड के दिल पर राज करते है। लेकिन बात महाराष्ट्र के राजभवन की करते है,महाराष्ट्र राज भवन में उत्तराखंड के लोकगायक बीके सांवत ने जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने थलकी बाजार सुपर हिट गाना गया तो भगता दा भी थलकी बाज़ार गाने पर तालियां बजाते हुए नजर आए, जी कुछ दिनों पहले थलकी बाज़ार को गाने वाले बीके सांवत उत्तराखंड वालीवुड स्टारों के साथ महाराष्ट्र राजभवन पहुंचे थे,जहाँ उन्होंने राजभवन में थलकी बाज़ार गाना जैसे ही गाया राजभवन में उत्तराखंड की संस्कृति झलक सबको देखने को मिल गयी साथ ही सभी थलकी बाजार गाने पर झूमने लग गए । नीचे दिए गए वीडियो में आप उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक महाराष्ट्र के राजभवन में देख सकते है।

Exit mobile version