Apnu Uttarakhand

पीपीई किट पहन सीएम ने कोविड मरीजों का जाना हाल,पीपीई किट पहने के अनुभव के बाद स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कही बड़ी बात

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले। बाद में अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि  डाक्टर्स, नर्स,तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से  लगे  हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। मैंने खुद आधे घंटे पीपीई किट पहना तो महसूस हुआ कि यह कितना बङा सम्पर्ण व तपस्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार किसी  दुख या आपदा की घङी में  राशन में चीनी शामिल की गई है और सभी राशन कार्ड धारकों को 2 किलो चीनी प्रति राशन कार्ड प्रति माह दी जाएगी ।मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।

Exit mobile version