Apnu Uttarakhand

हरदा को लेकर ये क्या कह गए रणजीत रावत,हरदा को सीएम का चेहरा बनाए जाने की वजह दे रहे है आराम करने की सलाह

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार में सबसे भरोसेमंद चेहरे के रूप में जाने जाने वाले रणजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर ऐसा बयान दिया है। जिससे उत्तराखंड के सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय गर्म हो गया है,कि आखिर हरीश रावत सरकार में औद्योगिक सलाहकार रंजीत रावत और हरदा के बीच ऐसे कौन सी बात को लेकर इतनी खटपट हो गई है,जब हरीश रावत उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने और हरीश रावत के समर्थक हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने की मांग कर रहे हो और उनकी सरकार में सबसे महत्वपूर्ण ओहदे पर काम करने वाले रंजीत रावत हरीश रावत को अब आराम करने की सलाह दे रहे हैं। जी हां उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों 2022 को लेकर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने को लेकर संग्राम ही नहीं पार्टी के भीतर महासंग्राम की स्थिति पैदा हो गई है। हरीश रावत हर दिन कोई न कोई ट्वीट कर कांग्रेस हाईकमान से प्रदेश में चेहरा घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं। वही हरीश रावत की मांग पर उनके समर्थक खुलकर सोशल मीडिया पर हरीश रावत को 2022 के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं, और यहां तक कि कांग्रेस हाईकमान से मिलकर भी 2022 के लिए हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। वही इन सब के बीच हरीश रावत सरकार में सबसे महत्वपूर्ण पद पर और हरीश रावत के सबसे करीबी माने जाने वाले रणजीत रावत ने हरीश रावत को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे लोग सोचने को मजबूर हो गए कि आखिर हरीश रावत और रंजीत रावत के बीच ऐसी कौन सी खटपट हो गई है। जो दोनों नेताओं के बीच इतनी दूरियां पैदा हो गई है कि हरीश रावत का समर्थन करने की बजाय रंजीत रावत हरीश रावत को इस समय आराम करने की सलाह दे रहे। यही नहीं जब रंजीत रावत से हरीश रावत के द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने की मांग को लेकर सवाल किया गया तो रंजीत रावत ने साफ तौर से कह दिया कि हरीश रावत के द्वारा जो मांग की जा रही है और जिस तरीके से उनके द्वारा बातें सोशल मीडिया पर कहीं जा रही है उससे कहीं ना कहीं उत्तराखंड कांग्रेस कमजोर हो रही है। यही नहीं रंजीत रावत ने प्रकृति का भी उदाहरण देते हुए कहा कि जब इंसान की उम्र जब ढल जाती है तो दिमागी संतुलन कहीं ना कहीं खो जाता है, और उसका असर बुढ़ापे में साफ तौर से देखा जाता है, यह बातें रंजीत रावत ने हरीश रावत के लिए साफ तौर से कहीं और उन्होंने हरीश रावत को आराम करने की सलाह दी है,ऐसे में रंजीत रावत का यह बयान उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान के बीच उत्तराखंड की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर ऐसे समय में आया है जब हरीश रावत के समर्थक उनको मुख्यमंत्री के रूप में 2022 के विधानसभा चुनाव में देख रहे हैं और उनके सबसे कट्टर समर्थकों में एक और उनकी सरकार में औद्योगिक सलाहकार के रूप में काम करने वाले रंजीत रावत अगर हरीश रावत को आराम करने की सलाह दे रहे हैं तो समझा जा सकता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है और ना ही हरीश रावत के द्वारा जिन लोगों पर अपनी सरकार के दौरान मेहरबानी की गई उनके द्वारा हरीश रावत को लेकर इस समय उनका साथ देने की वजह उनके खिलाफ बयानबाजी जिस तरीके से की जा रही है तो समझा जा सकता है कि कांग्रेस में ऑल इज वेल की स्थिति 2022 को लेकर नाही चेहरे को लेकर हैं और ना ही तालमेल को लेकर।

Exit mobile version