अधिकारियों ने कराई किरकिरी,तो मुख्यमंत्री ने बदल डाला अधिकारियों का निर्णय,आम जनता के हित में लिया निर्णय
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि राज्य संपति विभाग के द्वारा जो आदेश जारी किया गया था, उसमें आम जनता के लिए दिल्ली में बने नए उत्तराखंड सदन में एंट्री का कोई प्रावधान नहीं रखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफार्म पर अधिकारियों के इस रवैया को लेकर खूब सवाल उठ रहे थे, कि आखिरकार प्रदेश की जनता की कमाई से जिस उत्तराखंड सदन का निर्माण किया गया है,वहां आम जनता नहीं रूक सकती है, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए आम जनता भी उत्तराखंड सदन में निवास कर सकती है का निर्णय अब लिया है।