उत्तराखंड में कब से खुलेंगे स्कूल आज आएगा बड़ा फैसला,शिक्षा मंत्री सचिवालय में मुख्यसचिव की मौजूदगी लेंगे बैठक
देहरादून। अनलॉक 5 की गाइड लाइन जहां केंद्र सरकार ने जारी कर दी है । वहीं कई तरह के छूट अब अनलॉक 5 गाइडलाइन के तहत 15 अक्टूबर के बाद मिलने जा रही है। जिसमें स्कूलों को खोलने की भी केंद्र सरकार के द्वारा छूट दी गई है। लेकिन स्कूल खोलने के फैसला केंद्र सरकार ने राज्यों पर छोड़ दिया है। यानी कि अब अपने राज्यों में राज्य सरकार ही तय करेंगे कि वह किन मानकों के साथ स्कूल खोलना चाहते हैं,और 15 अक्टूबर से स्कूल खोलना चाहते भी हैं या नहीं । केंद्र सरकार का फैसला आने के बाद आज उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय सचिवालय में मुख्य सचिव की मौजूदगी में शिक्षा विभाग की बैठक लेने जा रहे हैं। जिसमें वह उत्तराखंड में स्कूल खोलने के संबंध में चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है 15 अक्टूबर से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के लिए स्कूल खोलने पर बैठक में सहमति बन सकती हैं। लेकिन स्कूल खोलने को लेकर कई तरह की सावधानियां बरतने और इसको लेकर एसओपी जारी करने पर निर्णय लिया जा सकता है, कि आखिर किन मानकों के साथ उत्तराखंड में स्कूल खुलेंगे।