आंकिता हत्या कांड में VVIP कोन,कृषि विभाग में बड़े घोटाले की आशंका,डेंगू के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार कोन – धस्माना
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज प्रेस वार्ता करते हुए तीन मुद्दों को लेकर सवाल उठाए । धस्माना ने कहा की आज अंकिता भंडारी का स्वर्गवास हुए 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक सरकार ने वीवीआईपी का नाम का खुलासा नहीं किया है उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द वीवीआईपी का खुलासा करे। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग में हुई खरीदारी को लेकर भी सवाल खड़ी किया उन्होंने कहा कि कृषि महानिदेशक द्वारा जारी किए लेटर में यह साफ तौर पर लिखा है कि वहां मनमानी तरीके से खरीद -फरोख्त की गई जिसमें एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने राजधानी देहरादून में तेजी से फैल रहे डेंगू को लेकर स्मार्ट सिटी के कामकाज पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है क्योंकि कई जगह कई अस्पतालों में अभी भी लोगों को जगह नहीं मिल पा रही है इसके साथ ही जो प्लेटलेट्स हैं वह भी बहुत महंगी है जो आम लोगों के बस के बाहर की बात है सरकार को इसको लेकर भी विचार करना चाहिए।