Apnu Uttarakhand

Uksssc के द्वारा आयोजित 5 परीक्षाएं क्यों हुई रद्द,सुनिए सीएम धामी का बयान

देहरादून। धामी कैबिनेट के द्वारा कल 5 भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा यह 5 परीक्षाएं आयोजित की गई थी, जिनका परिणाम आना अभी बाकी था, लेकिन परिणाम आने से पहले ही सरकार ने इन पांचों परीक्षाओं को रद्द करने के बाद लोक सेवा आयोग से इन परीक्षाओं को कराने को लेकर फैसला लिया है। हालांकि यह सवाल सभी के मन में उठ रहा था, कि आखिरकार सरकार ने ऐसा फैसला क्यों लिया । लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि uksssc पेपर लीक मामले में जिस एजेंसी का हाथ था, उसी कंपनी के द्वारा यह परीक्षाएं भी आयोजित की गई थी, जिसको देखते हुए परीक्षण किया जा रहा है जो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है,कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा इस दिशा में सरकार काम कर रही हैं। आपको बता दें कि वीडियो बीपीडीओ भर्ती परीक्षा को आरएमएस कंपनी के द्वारा आयोजित किया गया था, और इसी कंपनी के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे और अब आरएमएस कंपनी के द्वारा आयोजित की गई पांच परीक्षाओं को रद्द कर धामी सरकार ने बड़ा संदेश भी दिया है कि आज वास्तव में जो अन्याय युवाओं के साथ प्रदेश में हो रहा था वह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भर्ती परीक्षाएं हुई रद्द

वाहन चालक,आईटीआई अनुदेशक, मत्स्य विभाग में मत्स्य निरीक्षक,मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर की परीक्षाएं हुई रद्द

Exit mobile version