डोईवाला सीट पर क्या भाजपा त्रिवेंद्र के करीबी धीरेंद्र पंवार जताएंगी भरोषा,त्रिवेंद्र के उत्तराधिकारी के रूप में धीरेंद्र पंवार हो सकते है पहली पसंद
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है उत्तराखंड में टिकट बंटवारे को लेकर एक तरफ जहां दिल्ली में भाजपा मंथन कर रही है वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव न लड़ने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजे जाने से अब उत्तराखंड के सियासी गलियारों में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर डोईवाला में त्रिवेंद्र रावत का उत्तराधिकारी कौन होगा जिसे भाजपा डोईवाला से विधानसभा का टिकट देगी ऐसे में चर्चाएं इस बात की भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सबसे करीबी और उनकी सरकार में सलाहकार रहे धीरेंद्र पंवार को भी पार्टी डोईवाला से प्रत्याशी बना सकती है। धीरेंद्र पंवार डोईवाला विधानसभा का इतिहास भूगोल भली भांति जानते हैं,क्योंकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए डोईवाला विधानसभा का कामकाज धीरेंद्र पंवार ही संभाला करते थे। बताया जाता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं में धीरेंद्र पंवार की पैठ बहुत अच्छी है, क्योंकि त्रिवेंद्र सिंह रावत जब मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो तब धीरेंद्र पंवार ही डोईवाला विधानसभा में मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत के हर कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी उठाते थे। इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता जहां धीरेंद्र पवार से सीधे जुड़े हुए हैं,वहीं धीरेंद्र पवार भी कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़े हुए हैं,ऐसे में देखना यह होगा कि क्या भाजपा आलाकमान डोईवाला विधानसभा सीट पर त्रिवेंद्र के उत्तराधिकारी के रूप में त्रिवेंद्र के करीबी धीरेंद्र पंवार पर भरोसा जताते हुए टिकट देगी या फिर किसी और चेहरे पर भाजपा विचार करती हैं।