50,000 से ज्यादा छात्रों के साथ निशंक करेंगे संवाद,छात्र पूछ सकेंगे अपने सवाल,इन माध्यमों से छात्र कर सकते है सवाल
देहरादून । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ आज दोपहर 12:00 बजे अपने ट्विटर (@DrRPNishank) और फेसबुक (@cmnisbk) पेज के माध्यम से छात्रों के साथ संवाद करेंगे,संवाद के दौरान निशंक छात्रों से परीक्षा, शैक्षणिक वर्ष, ऑनलाइन आवेदन आदि से संबंधित विषयो पर चर्चा भी करेंगे। जो छात्र अपने सवाल के साथ जानकारी साझा करना चाहते है वह लाइव चर्चा में शामिल हो सकते है। छात्र ट्विटर पर #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके सीधे मंत्री से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। बताया जा रहा है कि 50,000 छात्र इस चर्चा में भाग लेंगे।