पुष्कर धामी ही होंगे क्या सीएम,अब तक कई विधायक सीट छोड़ने के लिए हो चुके हैं तैयार,पढ़िए कोन से है वह विधायक जो सीट छोड़ने को है तैयार
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हो चली है, दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही भाजपा ने चुनाव लड़ा था और उनके नेतृत्व में पार्टी को दो तिहाई बहुमत भी हासिल हुआ लेकिन पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायकी का चुनाव हार गए ऐसे में अब कौन उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री होगा इसको लेकर भाजपा के भीतर ही घमासान तेज हो चला है कई नेता खुद के मुख्यमंत्री के लिए लॉबिंग भी शुरू कर चुके हैं, लेकिन जो विधायक चुनकर आए हैं अब तक कई विधायक खुलकर पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम बनाए जाने की मांग कर चुके हैं, जिससे कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री की रेस में पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है। अब तक करीब 6 विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं। इसमें कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर से विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक राम सिंह कैड़ा, सुरेश गड़िया औऱ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा का भी नाम शामिल है।