Apnu Uttarakhand

ऑनलाइन क्लास के साथ एजूकेशन पोर्टल से भी पढ़ाई होगी आसान,सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा दोहरा फायदा

देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग में लोग डाउन में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसको लेकर जहां ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाने को लेकर एक उपाय ढूंढा है वही शिक्षा विभाग ने व्हाट्सएप फेसबुक और टीवी के माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाने के आदेश जारी की है वहीं इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने अब एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाने का आसान तरीका ढूंढ निकाला है जिसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अपनी पढ़ाई घर बैठे कर सकेंगे। एनआईसी उत्तराखंड की सहायता से विकसित विद्यालय शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत अध्ययनरत राज्य के सभी छात्र छात्राओं हेतु पठन-पाठन की व्यवस्था को सुगम बनाने एवं वर्तमान में चली आ रही करोना महामारी के कारण विद्यालयों के बंद होंने के मध्यनजर विभाग ने यह फैसला किया है कि एजुकेशन एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से समस्त छात्र छात्राओं को उनके विषय अध्यापकों के माध्यम से उनके पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों पाठ्य सामग्री यथा वीडियो के माध्यम से पढ़ाई, प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विषय को सरलीकृत करना, अथवा पठन सामग्री को अपलोड करते हुए छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन को सुगम एवं सरलीकृत बनाते हुए यह सुविधा प्रदान की है, जिससे बच्चे एवं अध्यापक घर से e Learning सुविधा का लाभ उठा सकें। समस्त विषय अध्यापकों से अनुरोध है कि वह केवल अपने विषय के पाठ्यक्रम के अनुसार ही छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत आईडी से लॉगइन करते हुए पाठ्यक्रम क्रियाकलापों के सारगर्भित अंश पोर्टल पर अपलोड करने का कष्ट करें ताकि उसे यथाशीघ्र छात्र छात्राओं हेतु ऑनलाइन किया जा सके यह भी विशेष अनुरोध रहेगा कि केवल स्व लिखित एवं स्व वीडियो के माध्यम से ही छात्र छात्राओं को विषय संबंधित जानकारी ही प्रदान करने का कष्ट करें। किसी भी समाचार पत्र अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से जुटाई गई सामग्री को कदापि ना अपलोड करें। ताकि उसे परीक्षण में उपरांत छात्र छात्राओं के लिए प्रदर्षित किया जा सके। विशेषकर कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप से पठन-पाठन सामग्री को अपलोड करने का कष्ट करें। ताकि उनके द्वारा इस बहुमूल्य समय का सदुपयोग हो सके । यह जानकारी एजुकेशन पोर्टल के राज्य प्रभारी मुकेश बहुगुणा द्वारा प्रदान की गई।

Exit mobile version